जिया खान सुसाइड केस में सूरज पंचोली से फिर हो सकती है पूछताछ
बॉलीवुड अभिनेत्री जिया खान की रहस्यमय परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में सीबीआइ ने आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली से पूछताछ की है और सूत्रों की मानें तो उन्हें दाेबारा पूछताछ के लिए भी बुलाया जा सकता है। इससे पहले घर की तलाशी के दौरान आदित्य पंचोली से
By Pratibha Kumari Edited By: Updated: Fri, 26 Jun 2015 05:46 PM (IST)
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री जिया खान की रहस्यमय परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में सीबीआइ ने आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली से पूछताछ की है और सीबीआई सूत्रों की मानें तो उन्हें दाेबारा पूछताछ के लिए भी बुलाया जा सकता है। सूरज पंचोली से गुरुवार को पूछताछ की गई थी।
तो ये पॉप स्टार बन गई हैं दुनिया की सबसे सेक्सी वेजीटेरियन सीबीआइ प्रवक्ता कंचन प्रसाद ने बताया, 'बांबे हाई कोर्ट ने यह पता लगाने का निर्देश दिया है कि यह आत्महत्या है या फिर कोई और हिंसक मामला। जांच में आत्महत्या का मामला नहीं निकलने पर एजेंसी साजिशकर्ता का पता लगाएगी।'जैकलीन किसके साथ कर रही हैं ये ढिसुम-ढिसुम?
जिया की मां राबिया ने सूरज पंचोली पर अंतरंग रिश्ते रखने का आरोप लगाते हुए बेटी की मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया था। उन्होंने आत्महत्या की आशंका को भी खारिज किया था। राबिया की ही अर्जी पर सुनवाई करते हुए पिछले साल बांबे हाई कोर्ट ने इसकी जांच सीबीआइ को सौंपी थी।सौतेले बेटे के साथ कहां घूम रही हैं करीना कपूर?
कोर्ट ने राबिया व पुलिस द्वारा एकत्रित किए गए फॉरेंसिक नमूनों में काफी अंतर पाया था। तीन जून 2013 में जिया अपने जुहू के फ्लैट में मृत पाई गई थीं। तब से लेकर आज तक उनकी मौत एक पहेली बनी हुई है। वह अमिताभ बच्चन की फिल्म "निशब्द" से रातों रात स्टार बनी थीं।